डॉक्टर डे पर तेरापंथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगामी 13-14 अगस्त को होगा "अभ्युदय द मेडिटेक" का आयोजन

दिल्ली- डॉक्टर डे के अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली द्वारा आगामी  नेशनल डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए एक प्रेस मीट का आयोजन अनुव्रत भवन के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन जी पारक, राष्ट्रीय महामंत्री श्री हिम्मत जी मंडोत , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गौरव श्री संपत मल जी नाहटा,  दिल्ली इकाई के अध्यक्ष श्री कांति जी श्यामसुखा मंत्री श्री अंकित जी श्यामसुखा एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल जैन सेठिया उपस्थित थे सर्वप्रथम मंत्री श्री अंकित श्यामसुखा ने डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के आयोजन के बारे में बताया कि 13 एवं 14 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित अध्यात्मिक साधना केंद्र यह कॉन्फ्रेंस  आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रोचर के द्वारा कॉन्फ्रेंस का नाम का उद्बोधन किया-  यह कॉन्फ्रेंस "अभ्युदय ...द मेडिटेक " के नाम से जानी जाएगी। 
डॉ कांति जी सामसुखा ने विस्तार से कांफ्रेंस में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कॉन्फ्रेंस से होने वाले फायदे डॉक्टर एवं आम जनता के लिए कितने कारगर साबित होंगे इस पर भी प्रकाश डाला । श्री नवीन जी पारख ने बताएं कि डॉक्टर हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जिनकी सेवाओं के बिना स्वस्थ समाज अकल्पनीय  है। उन्होंने डॉक्टर द्वारा कोरोना काल में दी गई सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं आगामी कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर द्वारा अद्भुत योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। श्रीमान संपत मल जी नाहटा ने अपने शब्दों में डॉक्टर को भगवान का विशेष रूप कहकर बुलाया एवं यह कॉन्फ्रेंस समाज के लिए कितनी उपयोगी हो सकती है इसके बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री हिम्मत जी मंडोत ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित अचार्य तुलसी महाप्रज्ञा एंबुलेंस के बारे में भी जिक्र किया जो हर दिन विभिन्न विभिन्न गांवों एवं कस्बों में जाके लगभग 200 से ढाई सौ लोगों का नित्य फ्री इलाज कर रही है 
कॉन्फ्रेंस के संयोजक श्री कमल जी सेठिया ने कॉन्फ्रेंस में होने वाले कुछ प्रोग्राम के बारे में सभी को अवगत करवाया...एक प्रोग्राम जो मुख्यत है आप जनता के लिए लिए रखा गया है वह है एमरजैंसी सिचुएशन में किस प्रकार से डिसीजन ले अगर किसी को हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर या फिर रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो उसमें सर्वप्रथम क्या निर्णय लेना है और किस प्रकार उस स्थिति से बाहर आना है इस पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा।
रिपोर्ट-  सुमित नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था