नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

नोएडा, 11 फरवरी 2025 –

प्रसिद्ध लेखक प्रेम सिंह धिंगरा, जिन्हें "प्रेम जी" के नाम से जाना जाता है, ने अपनी नई पुस्तक ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन एएएफटी फिल्म स्टूडियो, नोएडा में किया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप मारवाह, यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर, और पद्मश्री डॉ. डी. आर. कार्तिकेयन मुख्य अतिथि रहे।
इस मौके पर लेखक डॉ. प्रेम सिंह ढींगरा ने कहा कि पढ़ने की आदत बनाएं, पहले पढ़ें फिर लिखना सीखेंगे। 
आपके पास एक दिन में कुछ करने के लिए कम से कम 14 घंटे हैं, अपने नियमित काम में से पांच या छह घंटे काट लें, फिर भी आपके पास 8 घंटे हैं। इस कीमती समय को क्या करोगे, टीवी यूट्यूब और गपशप में समय बर्बाद मत करो,
 इस समय को पढ़ने में व्यतीत करें। पढ़ना आपके ज्ञान का प्रवेश द्वार है, जब आपके पास ज्ञान होता है, तो आपकी सोचने की प्रक्रिया बदल जाती है, बड़े काम करने की आपकी क्षमता बढ़ जाती है और फिर आप डॉ. संदीप मारवाहा या डॉक्टर डीआर कार्तिकेयन और यहां बैठे कई अन्य लोगों जैसे व्यक्ति बन जाते हैं जिन्होंने अपनी उत्कृष्टता का दावा किया है। पढ़ो, पढ़ो और पढ़ो, यही वह संदेश है जो मैं आज आपको यहां बैठे युवाओं को, जो हमारे देश का भविष्य बनेंगे, उनको देना चाहता हूं।

यह पुस्तक सफलता के मार्ग को समझाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। इससे पहले ‘हाउ टू बी हैप्पी विद द पीपल’ और ‘माय माइंड माय एनिमी – हाउ टू मेक इट फ्रेंड’ जैसी सफल पुस्तकें लिख चुके प्रेम जी का यह नया ग्रंथ जीवन में उत्कृष्टता पाने के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।

डॉ. मारवाह और डॉ. कार्तिकेयन ने प्रेम जी की लेखनी की सराहना की। प्रेम जी ने कहा, “सफलता संयोग नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों और अनुशासन का परिणाम होती है। यह पुस्तक उसी दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती है।”

‘जर्नी टू परफेक्शन’ अब ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट- सुनित नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था