पानी की समस्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने केजरीवाल सरकार को दी चेतावनी, आंदोलन के संकेत ।

उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना हुआ है । सीएम से लेकर जलबोर्ड तथा विधायक तक से इस बात की शिकायत विभिन्न प्रकार से की जा चुकी है । दिल्ली जल बोर्ड की पीने की पाइपलाइन में सीवर के पानी जैसा गंदा पानी आ रहा है । जो पीने, नहाने , तथा हाथ धोने के लायक भी नही है । लेकिन सुदामापुरी की जनता पानी की इस समस्या से जूझ रही है लेकिन दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों को कोई चिंता नही है ।
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने सुदामापुरी की जनता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है । उन्होंने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि केजरीवाल सरकार ने सुदामापुरी की पानी की समस्या का समाधान नही किया तो वो किसी भी हद तक जा सकते है । मतलब साफ है कि ये किसी बड़े आंदोलन का संकेत हो सकता है । ये आंदोलन आगामी चुनाव में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है । 
क्यों कि लगभग पूरी सुदामापुरी में गंदे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है यहां की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।ऐसे में जो जनता की सुनेगा तो जनता उसकी सुनेगी । ठाकुर विनोद जायस का निवास स्थान भी सुदामापुरी में है तो कही ना कही ये पानी की समस्या उनके स्वयं के साथ भी जुड़ी है । ठाकुर विनोद जायस  सुदमपुरी की जनता से मिले तथा समस्या के बारे में जनता से जानकारी ली । साथ ही उन्होंने आश्वाशन दिया है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान नही हुआ तो । वो जनता के लिए कुछ भी करेंगे । चाहे जनता भजनपुरा की हो या सुदामापुरी की ।
 

अफसोस इस बात का है कि जो आज ठाकुर विनोद ठाकुर ने किया वो वर्तमान विधायक अजय महावर को करना चाहिए था लेकिन इतनी बड़ी समस्या के बाबजूद उन्होंने जनता के बीच आ कर हाल चाल पूछना भी उचित नही समझा । 
अगर ये पानी की समस्या विधायक जी के स्वयं के घर मे होती तो शायद वो धरना प्रदर्शन भी करते । लेकिन ये काम ठाकुर विनोद जायस को करना पड़ रहा है । यहां की जनता ने वोट दिया विधायक अजय महावर को और जनता के लिए लड़ेंगे ठाकुर विनोद जायस इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था