बदमाशो व पुलिस की मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश ढेर , दोनों बदमाशो पर 25-25 हज़ार का इनाम था

20 सितंबर 2018
अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए दो  25, 25 हज़ार के इनामी बदमाश यह घटना आज सुबह की है जब विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक हरदुआगंज वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी तेजी से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो आदमी सवार थे पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके तथा तेजी से भाग निकले जब पुलिस के सामने से मोटरसाइकिल गुजरी तब मोटरसाइकिल का नंबर देखकर पुलिस को पता चला कि यह वही मोटरसाइकिल है जिसकी बदमाशों द्वारा लूटे जाने की सूचना रात्रि में दी गई थी । मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों के बदमाश होने का अंदेशा होने पर पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित किया तथा हरदुआगंज पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया ।
पुलिस को आता देख कर बदमाश मछुआ माइनर खंडहर में जा छिपे इसके बाद पुलिस द्वारा खंडहरों की घेराबंदी की गई तथा बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के हेतु पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी द्वारा सहायता के लिए अन्य पुलिस फोर्स मंगाई गई तथा खंडहरों का घेराव कर लिया गया बदमाशों ने स्वयं को घिरता हुआ देख कर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इस फायरिंग में दो अभियुक्त गंभीर रूप से घायल हो गए तथा थाना अध्यक्ष पाली मुकीमपुर भी घायल हो गए
पुलिस ने दोनों आरोपियो को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया घायल आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम नौशाद पुत्र साबिर बताया निवासी अलीगढ़ है दूसरा आरोपी मुस्तकीम पुत्र इरफान पता उपरोक्त बताया  पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 साधुओं व किसानों की हत्या की थी तथा पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ महोदय द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी पर 25-25 हज़ार के इनाम घोषित किया गया था 

इलाज के दौरान दोनों अभियुक्तों की मृत्यु हो गई तथा इनके पास से की गई बरामदगी ।
एक पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, 9 खोखा कारतूस 32 बोर ,एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,17 खोखा कारतूस 315 बोर ,एक मोटरसाइकिल Hero Honda Splendor बरामद की गई ।

Comments

  1. बहुत अच्छा काम किया।पु पुलिस को बधाई

    ReplyDelete

Post a Comment

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन