यूपी हरदोई : स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जायेगें उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सक - जिलाधिकारी

09 August,2018
हरदोई  (ब्यूरो) : बुधवार सांय देर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा संपंन हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सभी ब्लाको में सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपस्थिति, स्थानान्तरण, जन कल्याणकारी योजनाओं, जननी सुरक्षा योजना एवं मातृत्व वन्दना योजना आदि के भुगतान से सम्बन्धित समस्त जानकारी की गहनता से  समीक्षा की 
  श्री खरे ने डाक्टरों के स्थानान्तरण के पश्चात तैनाती स्थान पर ज्वाइन न करने को बहुत गम्भीरता से लेते हुए उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत को सख्त निर्देश दिये कहा कि डी एच एस के अनुमोदन के बिना किसी का भी ट्रान्सफर नही किया जायेगा इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि जिन डाॅक्टरो के ट्रान्सफर हुए है वे तत्काल अपने तैनाती अपने स्थान पर ज्वाइन करे अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा जायेगी  उन्होने सभी एमओआईसी को कहा कि वे समय से अपना काम करे जेएसवाई के भुगतान को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जेएसवाई का भुगतान अधिकतम 15 दिनो में एवं न्यूनतम 7 दिनो के अन्दर करवाना सुनिश्चित करे  यदि सभी कागज पूरे है तो एक हफ्ते से अधिक का समय भुगतान में नही लगना चाहिए एवं लाभार्थी परक योजनाओं के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जब तक जेएसवाई के लाभार्थी का भुगतान न किया जाये तब तक आशा का भुगतान नही किया जायेगा  कि छोटी छोटी बातो से ही जतना का विश्वास हासिल किया जा सकता है अतः इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी लाभार्थी का भुगतान 10 दिनो से अधिक दिनो तक नही रूकना चाहिए
  श्री खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी अस्पताल डाॅक्टरो से खाली नही रहना चाहिए जहाॅ दो या दो से अधिक एमओ है उन्हे वहाॅ शिफ्ट किया जाये उन्होने पाॅच ब्लाको में एमओ न होने पर तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने खराब प्रगति करने के लिए शाहाबाद के एमओआईसी को चेतावनी देने एवं हरियावां एमओआईसी का वेतन रोकने के लिए कहा। उन्होने अहिरौरी, सुरसा, पिहानी, भरावन को चेतावनी एवं कछौना, बेहन्दर, कोथावां का वेतन रोकने के निर्देश दिये
  बैठक में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हरदोई के डाॅक्टरों की प्रशंसा करते हुए उन्हे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की बात भी कही बैठक में समस्त सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी, बीएसए, डीआइओएस सहित सम्बन्धित डाॅक्टरर्स मौजूद रहे।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा