यूपी हरदोई : लावारिशों के वारिश बने समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू का शतक पूरा...


२४ जुलाई  २०१८



यूपी हरदोई - जनपद के समाज सेवी राजवर्धन सिंह राजू ने अब तक 101लाबारिसो की लाशों का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिबाज से करवाया है वह कहते है कि हमे जो आत्मसंतुष्टि इस कार्य से मिलती हैं वह में अपने शब्दो में व्यक्त नही कर सकता हूँ |गरीब बेटियो की शादी में भी उचित मदद लगातार करते आ रहे हैं |
   वैसे उन्होंने कई गरीबो की मदद भी की ,उनका दूसरा मिशन सड़को पर  घूमने वाले विछिप्तोयकी साफ सफाई कर कर उनको नए कपड़े दे कर दवा तक का पूरा खर्च भी उठा रहे हैं, कई गरीबो की गम्भीर बीमारी का भी इलाज भी अपनी तरफ  से करवाते आ रहे है,
   समाजसेवा में आकर कदम राजवर्धन सिंह "राजू" ने उठाया है वह सराहनीय है, आज उनकी ख्याति जिले में ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हैं तो वही राजू अखिल भारतीय छत्रिय महा सभा के प्रदेश सचिव भी है हाल ही में उन्होंने आवारा घूमने वाले गायों के लिए एक गाड़ी भी चलवाई जिसमे उपचार के सभी साधन मौजूद है, सूचना पर कोई गोवंश,बन्दर या अन्य जानवरों की सहायता के लिए वे खुद मौके पर पहुंच कर उपचार व सहायता करहैं।वैसे रुपये तो बहुत लोगो के पास जरूरतमंदों की मदद करने का दिल हर किसी के पास नही है |


रिपोर्ट:  आशीष सिंह बावन हरदोई 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा