नई दिल्ली के विज्ञान भवन 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन । कार्थिकेय-2 के फ़िल्म निर्माता श्री अभिषेक अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया
नई दिल्ली:
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए। कार्थिकेय-2 के फ़िल्म निर्माता श्री अभिषेक अग्रवाल को देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फ़िल्म का अवॉर्ड दिया।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की महामंत्री श्रीमती शिखा गर्ग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई और अग्र समाज के मान बढ़ाने वाले निर्माता श्री अभिषेक अग्रवाल को इस सम्मान के लिए शुभकामनाएँ दी।
श्रीमती शिखा गर्ग ने कहा, आज अग्र समाज के नायक हर विधि में निपुणता से कार्य कर रहे हैं और अपने देश व समाज का नाम रौशन कर रहे। इस अवसर पर शिखा गर्ग जी अग्रवाल समाज के प्रतिभावान युवा युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित किया और यह आश्वासन दिलाया की सबको अपने अपने हुनूर दिखाने का मोका दिया जायेगा। पूर्व में कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्म का निर्माण कर चुके, अभिषेक अग्रवाल, सम्मान मिलने पर अग्रवाल समाज बड़ा उत्साहित हैं और गोरवंतित महसूस कर रहे है।
राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा के बाद अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने एक बयान में कहा, "भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है।"
रिपोर्ट - सुनित नरुला
Comments
Post a Comment