देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट,भाई ने लगाए सनसनीखेज आरोप-pressindia24

21 JAN ,2019

हरदोई ,PI24टीम .सोमवार को सुरसा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे देवर ने अपनी ही भाभी की दिन दहाड़े फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फिर सिलबट्टे से भाभी का सिर भी कुचल दिया.

आपको बताते चलें कि सुरसा थाना क्षेत्र के ताजपुर मजरा खजुरहरा निवासी कंचन देवी [पत्नी रामप्रताप] के सगे देवर ओमप्रकाश ने घर में बर्तन धोते समय कंचन के गर्दन पर फावड़े से कई वार कर बेरहमी से फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी और फिर घर का दरवाजा बन्द कर बैठ गया.चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा सूचना पर मृतका का पति ने पड़ोसियों की छत से अपने घर में घुसकर घर का दरवाजा खोला तो वह सन्न रह गया
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
सूचना  पाकर सी.ओ सिटी भी मौके पर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पति रामप्रताप आज सुबह से ही खेत पर रवि की फसल की सिंचाई कर रहा था .घटना की सूचना मिलने पर रामप्रताप सन्न रह गए.
ताजपुर नि. रामप्रताप पुत्र रामरतन अपनी पत्नी कंचन और एक पुत्री रिंकी [10] , पुत्र आयुष [06] व अपने छोटे अविवाहित भाई ओमप्रकाश के साथ रहता थे उसके दो भाईयों की मौत हो चुकी है जिसमें एक भाई अविवाहित था और एक मृतक भाई की पत्नी बच्चों सहित करीब सात माह से हरदोई में रहती है एक भाई परिवार सहित दिल्ली में रहता है.
मृतक के पति रामप्रताप ने बताया  सोंमवार सुबह वह खेत पर सिंचाई के लिए चला गया. दोपहर करीब 11:00 बजे कंचन खेत पर खाना देकर घर चली गई. दोनों बच्चे खेत पर ही रुक गए. कुछ समय बाद पड़ोसी बच्चे द्वारा सूचना मिली कि तुम्हारे घर का गेट बंद है और घर में चीख पुकार मची है मैं भागकर घर आया तो पड़ोसी की छत से घर में घुसा और देखा कि कंचन (पत्नी)खून से लथपत पड़ी है और उसकी आधी गर्दन कटी पड़ी थी पड़ोस में ही खून से सना फावड़ा और खून से सना सिलबट्टा भी पड़ा था घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे और ओंमप्रकाश कमरे को अंदर से बंद किए उसी में बैठा था.
सूचना से मृतिका के मायके के परिजन मौके पर पहुंचे कंचन के बड़े भाई बांगरमऊ थानाक्षेत्र के कमोरिया खुर्द निवासी महादेव पुत्र रामकिशोर ने बताया की कंचन पर गलत नजर रखता था जिसके चलते उसने मेरी बहन की हत्या कर दी महादेव ने यह भी बताया की रामप्रताप मेरी बहन कंचन पर ओंमप्रकाश को लेकर गलत आरोप लगाते थे.आए दिन कंचन को धमकाया करता था जबकि मैने कई बार रामप्रताप से गांव छोंडकर दूसरी जगह रहने के लिये कहा लेकिन उसने जानकर भी ऐसा नहीं किया .महादेव की तहरीर पर सुरसा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है .

Report :Santosh Kumar

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था