एकता मिशन की 25 वीं स्मारिका का विमोचन पद्म श्री, भजन सम्राट व एकता मिशन के चेयरमैन अनूप जलोटा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन व प्रसिद्ध गायक जसबीर जस्सी ने किया ।

एकता मिशन की 25 वीं स्मारिका का विमोचन दिल्ली के ताज होटल में किया गया।

इस अवसर पर एकता मिशन के मुख्य संरक्षक संजय महिन्द्रु (बम्पी), डॉ. मनिका खन्ना, मुकेश कपूर, स्वामी बुद्धिराजा, संरक्षक डॉ. अनिता आर्या, संजय मित्तल, विकास नागपाल, अजय सेठ, महामंत्री संजय मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ त्यागी, उपाध्यक्ष जतिन कपूर, रोहित कामरा, जतिन चावला, राजन शर्मा, मंत्री दीपक माहना, राम अवतार, निश्चल जैन, यतिन सतिजा, मनोज मग्गो, भावना खन्ना, कार्तिक हसिजा, सदस्य विकास खेड़ा, सचिन ढल, विशाल भाटिया, विशाल महिन्द्रु, प्रदीप जैन, दीपक मेहन्दीरत्ता, विनीत वत्स, रमेश खेड़ा, प्रतीक सिंह जानू, बलदेव खुराना, गोपाल कुमार, गौरव गुप्ता, पंकज कपूर, संदीप खन्ना, ललित गर्वा, शिल्पा भसीन, मोनिका मोंगा व आदया मोंगा उपस्थित रहे। 
इस कार्यक्रम में एकता मिषन के चेयरमैन अनूप जलोटा ने एकता मिशन के कार्यक्रमों की प्रशंसा की व अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व महामंत्री संजय मलिक के योगदान की तारिफ की। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एकता मिशन को एकता का झण्डा हर जगह लगा देना चाहिए जिससे समाज में एकता बनी रही। मैं संस्था से जुड़ा हूं इससे बड़ी एकता क्या होगी।
प्रसिद्ध गायक जसबीर जस्सी ने कहां हम सबको एक रहना चाहिए, एकता मिशन इसी एकता को आगे बढाऐ।

एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया ओर कहा कि इन 25 वर्षो में कई उतार - चढ़ाव देखे पर माता रानी हमें यहा तक ले आई, एकता मिशन अभी साल के 12 कार्यक्रम करती है आने वाले समय में एकता मिशन साल के 24 कार्यक्रम करेगी, एकता मिशन एक दिन अपने 50 वर्ष भी आप सभी के सहयोग से पूरे करेगी।
रिपोर्ट- सुनीत नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा