पशु टीकाकरण के साथ मनाया गया विश्व रेबीज दिवस लगभग 379 पालतू पशुओं को लगाई गई एंटी रेबीज़ वैक्सीन

पशु टीकाकरण के साथ मनाया गया विश्व रेबीज दिवस लगभग 379 पालतू पशुओं को लगाई गई एंटी रेबीज़ वैक्सीन

पशु चिकित्सा अस्पताल, नागली डेयरी में एक मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन करके विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। शिविर के तहत, कुत्ते व बिल्ली जैसे लगभग 379 पालतू जानवरों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 207 को नागली डेयरी के शिविर में और 172 पैट्स को उनके घर जाकर टीके लगाए गए। 
मैगा टीकाकरण शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से दिल्ली वेटरिनरी एसोसिएशन, इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन (आईवीए), एनिमल हसबेंडरी यूनिट, एनसीटी ऑफ दिल्ली सरकार, एमसीडी, कैनिस वैलफेयर पैट क्लब, सोनाडी वेलफेयर ट्रस्ट तथा मौजर किंगडम द्वारा किया गया था।
डॉ. विजय कुमार, कोषाध्यक्ष ने कहा कि शिविरों के आयोजन के अलावा एक माह तक बेघर कुत्तों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। कैनिस और आईवीए ने 28 सितंबर से 15 नवंबर 2022 के बीच बेघर कुत्तों तथा 1000 बेघर बिल्लियों को कुल 10,000 एंटी-रेबीज वैक्सीन देने की योजना बनाई है। हम पिछले छह वर्षों से 10,000 एआरवी देते आ रहे हैं। शिविर में एंटी-रेबीज वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नि:शुल्क पर्चे भी बांटे गए।

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (आईवीए) ने कैनिस वेलफेयर पैट क्लब के सहयोग से साल 2030 तक जीरो और 2030 तक कुत्तों के जरिए फैलने वाली रेबीज के उन्मूलन के साथ स्कूली बच्चों और किशोरों के बीच रेबीज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक माह तक अभियान चलाया। इसके तहत प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और अन्य आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। अब तक दिल्ली के चार स्कूलों को कवर किया गया है, जिनमें शामिल हैं: आदर्श पब्लिक स्कूल, बाली नगर, आदर्श पब्लिक स्कूल, उत्तम नगर, बीवीएम पब्लिक स्कूल, नजफगढ़, तथा बीवीएम वर्ल्ड स्कूल, नजफगढ़।

उपरोक्त गतिविधियां 'योगिस्मिता' नृत्य एवं नाटक समूह के स्वयंसेवकों के सहयोग से की गईं। नागली डेयरी पशु चिकित्सा अस्पताल में आयोजित मैगा कैम्प में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, एनडीएमसी, दिल्ली के एनसीटी, एमसीडी के उप निदेशक, दिल्ली के निजी चिकित्सकों तथा अनेक सरकारी पशु चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट- सुनित नरुला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा