तालिबान ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां 2 की मौत 12 घायल - मीडिया रिपोर्ट्स

न्यूज़ via मीडिया रिपोर्ट्स - 
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत  में तालिबान का असली चेहरा सामने आया है बताया  जा रहा है कि यहां उसने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत  तथा 12 लोगों के घायल होने की खबर है 
                        सांकेतिक तस्वीर
इस घटना ने तालिबान के असली चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है बताया जा रहा है कि तालिबान ने उन लोगों पर गोलियां चलाई हैं, जो देश के झंडे के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे क्यों कि तालिबान ने राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर हर जगह अपने सफेद रंग के झंडे लगा दिए हैं जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तालिबान से अपील करते हुए कहा था कि वह देश के झंडे का अपमान ना करें लेकिन तालिबानियों ने उनकी एक ना सुनी और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं ये घटना प्रांत के सुर्ख रोड इलाके की बताई जा रही है. घटना के वक्त यहां काफी भीड़भाड़ थी. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई है और लोगों ने सड़क पर भागना शुरू कर दिया. एक दिन पहले ही तालिबान ने शांति बनाए रखने की बात कही थी और अगले दिन ही अशांति फैलाना शुरू कर दिया.

निर्दोषों पर बरसाई गई गोलियां 

तालिबान ने निहत्थे लोगों पर कई राउंड गोलियां चलाईं. जबकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल झंडे को लेकर अपनी बात रख रहे थे  आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान में इससे पहले जब तालिबान राज था, तब भी इस तरह की खबरें सामने आती थीं तालिबानी प्रवक्ता ने बेशक दुनिया के सामने आकर कहा कि ये तालिबान पहले से अलग है और किसी तरह की दुश्मनी नहीं चाहता लेकिन उसके लड़ाके खुलेआम हथियार लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है ।

डर के कारण लोग लगातार कर रहे है पलायन 

तालिबान के आने से लोग काफी डरे हुए हैं और देश छोड़कर भाग रहे हैं लोगों की भीड़ देख अमेरिकी सैनिकों ने भी काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हालांकि इन लोगों की मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई वहीं बाद में खबर आई कि अमेरिकी विमान पर चढ़ने वाले तीन लोगों की उससे गिरकर मौत हो गई  इस घटना के बाद कई वीडियो भी सोशल मीडिया और वायरल हो रहे है ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा