प्रवासी संगठन लोनी ने किया प्रथम भव्य उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव का आयोजन , नगरपालिका चेयरमैन ने किया संबोधित

15 jan 2018
गाज़ियाबाद : लोनी लालबाग मैदान में उत्तराखंड प्रवासी संगठन लोनी के द्वारा प्रथम भव्य उत्तरैणी  मकरैणी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज धामा जी  विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुये ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा माननीय मनोज धामा एवं श्रीमती रंजीता धामा जी का फूल-मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया तथा कार्यक्रम के समापन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम मे देव भूमि के कलाकारों के दुारा सुन्दर गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे छोटे-छोटे बच्चों ने भी सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति दी जिसपर उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर माननीय मनोज धामा जी ने सभी को उत्तरैणी मकरैणी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके समाज के द्वारा हम लोगों को अपार स्नेह एवं प्रेम प्राप्त होता है तथा लोनी मे इस तरह का ये प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम आपके दुारा किया जा रहा है जिसके माध्यम से समाज के सभी लोगों को अपने त्यौहार एवं परंपराओं को याद करने का अवसर मिल रहा है सभी मिल-जुलकर ये त्यौहार मनाये । एवं भविष्य मे भी और बडे स्तर पर आप लोग कार्यक्रम करे ऐसी वो आशा करते हैं ।
इस अवसर पर श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में हर जाति धर्म समाज के लोग रहते हैं उत्तराखंड समाज भी उसी मे से एक है मैंने देखा है कि सभी धर्म और जाति के अलग अलग त्यौहार हैं एवं सभी अपने अपनी परंपराओं से जुड़े हुए हैं उसी प्रकार देवभूमि के लोग भी अपनी परंपराओं से जुड़े हुए हैं एवं इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार एवं सौम्य हैं देखकर अच्छा लग रहा है कि सभी साथ -साथ उतरैणी -मकरैणी पर्व मना रहे है सभी लोग को उत्तरैणी मकरैणी पर्व की बधाई ।
इस अवसर पर रविंद्र पंवार, सुधीर ग्वाली, मगन सिंह रावत, भूपेश जोशी ,नवीन गुसाईं ,देवेन्द्र भण्डारी,गिरीश सत्यवदी,प्रेम सिंह नेगी,सूरवीर बुटवाल,लक्ष्मी रावत ,विभा रावत ,संगीता जोशी आदि सैकड़ों की संख्या में उत्तराखंड समाज के लोग उपस्थित रहे

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा