यूपी हरदोई : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर हरदोई की कुछ पुरानी यादें ♦♦♦


16 अगस्त, 2018
हरदोई (ब्यूरो) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में उनकी कुछ पुरानी यादें भी लोगों के जहन में तरोताजा हैं जिन्होंने उनके साथ कुछ लम्हे बिताए 
   11 मई 1994 को अटल बिहारी वाजपेई हरदोई के सांडी में RSS  कार्यकर्ता जितेंद्र रस्तोगी की बिजली के ट्रांसफार्मर को लेकर हुए विवाद के समय भीड़ को तितर -भितर करने के लिए सांडी थानाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी की कथित 11 मई 1994  को गोली लगने से मृत्य को पार्टी ने गंभीरता से लिया गया था संसद में नेता विपक्ष अटल बिहारी बाजपेई 15 मई 1994 को  कार्यकर्ता की मृत्यु पर सिर्फ शोक व्यक्त करने ही नहीं बल्कि स्वयं स्थिति  जानने के लिए लखनऊ से सीधे सांडी पहुंचे थे और परिवारजनों से मिलकर जानकारी प्राप्त की थी सांडी में स्व0 जितेंद्र रस्तोगी के निवास पर एक छोटे से कमरे में उन्होंने हरदोई के चंद मीडिया के लोगों से बात करने की इच्छा व्यक्त की थी उस समय और वर्तमान आकाशवाणी संवातदाता अभय शंकर गौड़  ने उनका इस घटना को लेकर इंटरव्यू लिया था और शायद हरदोई के किसी भी पत्रकार से यह उनकी आखिरी मुलाकात थी 
  अभय शंकर गौड़ उस समय हिंदी हिंदुस्तान दिल्ली के भी संवाददाता हुआ करते थे उन्होंने अटल जी से जब इस घटना को लेकर वह किस तरीके से बात को उठाएंगे यह प्रश्न किया था तो अटल जी ने अपने उसी झटके वाले अंदाज में यह बात कही थी कि "यह कोई छोटा मामला नहीं यह कानून और व्यवस्था की बिगड़ी हालत को बयां करता है मैं इस मामले को देश की संसद में उठाऊगा और सरकार का ध्यान बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दिलाऊंगा यदि इस तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जाती रही तो यह चुप बैठ जाने की बात नही है।" उन्होंने आकाशवाणी के संवाददाता अभय शंकर गौड़ से देश के उस समय के हालात पर और कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की थी अटल जी उस समय संसद में विपक्ष के नेता थे और विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें वीवीआईपी सुविधाएं भी प्राप्त थी लेकिन श्री गौड़ बताते हैं कि वह बहुत साधारण तरीके से सांडी के लिए लखनऊ  से सिमरा चौराहा होते हुए उस सड़क से पहुंचे थे  जो पूरी टूटी हुई थी।जिसका प्रशासन को भी विश्वास नहीं था उन्होंने अपनी बात में श्री गौड़ से बात कही भी थी कि देश मे  विकास रुका हुआ है , जिस सड़क से मैं आया हूं उसकी हालत इतनी खराब ना होती। अटल जी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत संजीदगी और संवेदनशीलता से पेश आते थे उन्होंने  हरदोई से लगाव की बात  चर्चा में कहीं भी  कि मैं तो संडीला में बहुत दिन एक कार्यकर्ता की हैसियत से रहकर कार्य कर चुका हूं आज अटल बिहारी बाजपेई के न रहने पर उनके निधन पर सभी उन लोगों को दुख है जिन लोगों ने उन्हे  नजदीक से जाना और पहचाना था |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा