फर्रूखाबाद: -पनकी स्टेशन पर 12 से 24 सितंबर तक नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य चलने के चलते कई ट्रेनों के रूट में फेरबदल

31 अगस्त 2018
फर्रूखाबाद: -पनकी स्टेशन पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य चलने के चलते लम्बी दूरी की एक दर्जन ट्रेनें फर्रूखाबाद स्टेशन से होकर गुजरने की सम्भावना है ।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी स्टेशन पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य आगामी 12 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलेगा| इसके चलते कानपुर सेन्ट्रल से गुजरने वाली मरुधर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन लम्बी दूरी की गाड़ियों को फर्रुखाबाद से गुजारने की व्यवस्था की गयी है| मिली जानकारी के अनुसार कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-आगरा-मथुरा के बीच प्रतिदिन चलने वाली पटना-कोटा 13237 व 13239,13238 व 13240 मार्ग परिवर्तित करके कानपुर सेन्ट्रल से फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होते हुये अच्छनेरा तक चलेगी
इसी तरह वाराणसी-जोधपुर के मध्य प्रतिदिन 14853 व 14863,14865 कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-आगरा फोर्ट-बांदीकुई होकर चलने वाली मरूधर एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है| अब ये गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग से चलायी जायेगी। जोधपुर से वाराणसी के लिये बांदीकुई-आगरा फोर्ट-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलने वाली 14854 व 14864 व 14866 मरूधर एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित करके मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते से चलाया जायेगा।
कानपुर पनकी रेलवे स्टेशन पर नाॅनइण्टरलाॅकिंग की कार्य अवधि में कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-गाजियाबाद के रास्ते से चलने वाली 22433 दो साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 15,18 व 22 सितम्बर को मार्ग परिवर्तित करके शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते गाजीपुर सिटी-आनन्द बिहार के बीच चलेगी। आनन्द बिहार-गाजीपुर सिटी दो साप्ताहिक सुपरफास्ट 22434 गाजियाबाद-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल का रेलमार्ग परिवर्तित करके शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते आगामी 14,17 व 21 सितम्बर तक चलेगी। जिससे कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-शिकोहाबाद आदि स्टेशनों के रेलयात्रियों को आवगमन का लाभ मिलेगा इस लिए कृपया यात्रा करने से पहले जानकारी कर लें नही तो आपको भारी असुविधा हो सकती है । 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा