लगभग 5000 किमी की पदयात्रा करके खुमेश पाटिल पहुंचे दिल्ली, आत्महत्या रोकने के लिए शुरू किया "बात करो" अभियान

दिल्ली- गवर्नर्स डे पर लायंस क्लब दिल्ली वेज जिला 321ए1 ने  बात करो NGO  के संस्थापक खुमेश पाटिल- आत्महत्या रोकने के मिशन का सम्मान किया। 
चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ गौरव गुप्ता ने इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन से श्री गिरीश मित्तल और सुषमा गर्ग के साथ मिलकर पटका प्रस्तुत किया और लायन कपिल खंडेलवाल ने सभी का स्वागत किया। लायंस क्लब के सचिव लायन संजय अग्रवाल ने प्रशंसा के एक छोटे से टोकन के रूप में 5100/- रुपये प्रदान किए।
महाराष्ट्र का 20 साल का लड़का खुमेश पाटिल यह सुनकर उत्तेजित हो जाता था कि लोग अपने जीवन में छोटी-छोटी असफलताओं के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। मानसिक और भावनात्मक स्थिति को बनाए रखने के महत्व को उजागर करने के लिए, उन्होंने "बात करो" नामक एक मिशन शुरू किया, जिसका उद्देश्य परामर्श पर ध्यान केंद्रित करके आत्महत्या को रोकना है।

उन्होंने लगभग 5000 किलोमीटर की अपनी यात्रा शुरू की। मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पैदल वह महाराष्ट्र से रवाना हुए और रास्ते में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, आगरा और वृंदावन का दौरा करके आज नई दिल्ली पहुंचे।

खुमेश पाटिल ने हमें बताया कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना उनका मिशन है ताकि लोग छोटी-छोटी बातों या असफलताओं पर आत्महत्या न करें
रिपोर्ट- सुनित नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा