जिला अस्पताल में दवा से लेकर भर्ती होने तक मरीजों की बन चुकी जटिल समस्या- PressIndia24

20 Dec ,2018

हरदोई PI24 | बीमारी की हालत में अस्पताल आए लोगों को हर जगह पर जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। चाहे उसे ओपीडी में डाक्टर से परामर्श लेकर दवा लेनी हो और या फिर अस्पताल में भर्ती होना हो हर ओर से परेशान होता है। यहां पर आने वाले मरीज मर्ज का इलाज कराने के साथ दूसरी मर्ज से परेशान हो जाता है, न तो यहां पर इलाज ही हो रहा है और न ही उनके ठहरने की कोई बेहतर व्यवस्था है। इन सब में सबसे अधिक बुजुर्गो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

घंटों लाइन में लगने के बाद नतीजा शून्य

जिला अस्पताल में घंटों लाइन लगकर मरीज पर्चा बनवाते हैं और फिर चिकित्सकों को खोजते हैं। अधिकांश चिकित्सक कक्ष में मिलते ही नहीं, अगर मिल भी जाते हैं तो उनके पास लंबी लंबी लाइन लगती है। किसी तरह दिखा भी लिया तो अस्पताल में दवा नहीं है। चारों तरफ मरीज धक्के खाते घूम रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सर्दी से बचाव के संसाधन तक नहीं है जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सर्दी में महज एक कंबल दिया जा रहा है, जबकि नियम के मुताबिक दो कंबल के साथ एक तकिया भी दिया जाना है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर एक कंबल के सहारे मरीजों को सर्द रातें काटने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह दूसरी बात है कि मरीज अपने घर से कंबल या तकिये ले आएं उनका उपयोग करें।
  इस संबंध में सीएमओ डा एसके रावत ने कहा कि मरीजों को लगातार बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है। जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। कहीं-कहीं कमी रह जाती है तो उसे भी सुधारा जा रहा है। और व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी |

Report : Santosh Kumar ,Hardoi


घंटो से लाईन में लगे मरीज हो रहे परेशान |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा