यूपी हरदोई -: जनपद को मिलेगी दो नई तहसील, पिहानी एवम् मल्लावा मे होगी सृजित... सूत्र

02 अगस्त, 2018

यूपी हरदोई (ब्यूरो) - हरदोई मे दो नई तहसीलों के सृजन संबंधी प्रस्ताव पर लगभग एक बर्ष बाद शहर में हलचल बढ गई है इस हलचल का कारण अन्य जिलों की भांति ही हरदोई जनपद का भी नाम शामिल है |आपको बताते चले कि 06 अगस्त ,2017  को उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जनपद दौरे पर आये थे इस दौरान उन्होने अफसरों के साथ मीटिंग करने के साथ ही प्रेस कांफ्रेस भी की थी प्रेस कांफ्रेस के दौरान उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 41 लाख से अधिक आबादी वाले जनपद मे दो नई तहसील को सृजितकिये जाने की आवश्यकता बताते हुए  जानकारी दी थी जिस पर डिप्टी सीएम ने दो नई तहसील के सृजन संबंधी प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने के निर्देश डी. एम. शुभ्रा सक्सेना को दिये थे |

 भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर पिहानी एवम् मल्लावा को तहसील बनाने का प्रस्ताव बनाया था  उन्होने इस सम्बन्ध के बिषय मे कुछ समय पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे से भी बात की थी जिस पर कार्यवाही शुरु होने की जानकारी मिली थी |भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि शासन की आेर जिला प्रशासन से जानकारी मागी गई है उन्होनें उम्मीद जताई कि शासन को भेजी गई दोनो तहसीलों का सृजन जल्द ही शुरु हो जायेगा जिससे लोगों को काफी हद तक सुविधा हो जायेगी या यूं कहे कि शहर के चक्कर लगाने कम हो जायेगें |
  हरदोई जिले मे जिला मुख्यालय पर सदर तहसील, सण्डीला, सवायजपुर, शाहाबाद आैर बिलग्राम सहित कुल पॉच तहसीले है तथा दो नई तहसील बनने काफी सुविधा होगी यानि लोगो की तहसीलो तक आसानी से पहुच हो सकेगी | भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के प्रतिनिधि धर्मेश मिश्र सहित बडी संख्या मे जिला प्रशासन और भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का आभार व्यक्त करते हुये उम्मीद जताई है कि जल्द ही नई तहसीले बनेगी जिससे ज्यादा सुविधा रहेगी |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

नोएडा में ‘जर्नी टू परफेक्शन’ का भव्य विमोचन

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी ने दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया और नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा