नई दिल्ली : बाल बाल बचा इंडिगो एयरलाइन्स का जहाज , 183 यात्रियों को लेकर हवा में इंजन हुआ फेल
13 जून 2018
नई दिल्ली: सूत्र/आज एक दिल दहला देने वाली घटना होते होते टल गई सूचना के अनुसार आज इंडिगो एयरलाइन्स के जहाज 6E509 ने दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी इस जहाज में 183 यात्री सवार थे तभी अचानक इंजन (A320) ने काम करना बंद कर दिया पायलेट ने इस घटना की सूचना तुरंत एटीएस को दी एटीएस की अनुमति मिलते ही पायलेट ने तुरंत जहाज को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया इस घटना में पायलेट की सूझ बूझ से 183 यात्रियों समेत 7 क्रू मेंबर्स की जान बच गई इस घटना से सभी यात्री सहम गए थे लेकिन पायलेट के धैर्य से काम लेते हुए फ्लाइट सुरक्षित लैंड करा दी ।
Comments
Post a Comment